माँ शाकुम्भरी देवी जागरण मंडल

  • Home
  • Saharanpur
  • माँ शाकुम्भरी देवी जागरण मंडल

माँ शाकुम्भरी देवी जागरण मंडल जय माता दी ।। जय श्री राम ।। जय श्री राम ।।
जय श्री बाला जी ।।
जय श्री श्याम ।।
(4)

13/07/2023
12/10/2022

जय श्री राम


श्री जगन्नाथ भगवान की जय !!
17/08/2022

श्री जगन्नाथ भगवान की जय !!

बोलिए सच्चे दरबार की जयशाकुंभरी मैया की जय
24/04/2022

बोलिए सच्चे दरबार की जय
शाकुंभरी मैया की जय

यहां ईडाणा माता अग्नि से स्‍नान करती है। स्‍थानीय लोग बताते हैं यहां महीने में कम से कम 2-3 बार स्‍वत: ही अग्नि प्रज्‍जव...
19/02/2022

यहां ईडाणा माता अग्नि से स्‍नान करती है। स्‍थानीय लोग बताते हैं यहां महीने में कम से कम 2-3 बार स्‍वत: ही अग्नि प्रज्‍जवलित हो जाती है और इस अग्नि में माता की मूर्ति को छोड़कर उनका पूरा श्रृंगार और चुनरी सब कुछ स्‍वाहा हो जाता है। इस अग्नि स्‍नान को देखने के लिए भक्‍तों का मेला लगा रहता है। अगर बात करें इस अग्नि की तो आज तक कोई भी इस बात का पता नहीं लगा पाया कि ये अग्नि कैसे जलती है।
इस मंदिर में भक्तों की खास आस्था है, क्योंकि यहां मान्यता है कि लकवे से ग्रसित रोगी यहां मां के दरबार में आकर ठीक हो जाते हैं। ईडाणा माता मंदिर में अग्नि स्नान का पता लगते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लग जाती है। मंदिर के पुजारी के अनुसार ईडाणा माता पर अधिक भार होने पर माता स्वयं ज्वालादेवी का रूप धारण कर लेती हैं। ये अग्नि धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करती है और इसकी लपटें 10 से 20 फीट तक पहुंच जाती है।
इस चमत्‍कारिक अग्नि को स्‍वयं अपनी आंखों से देख चुके लोग बताते हैं कि इसकी खास बात यह है कि आज तक श्रृंगार के अलावा अग्नि से किसी और चीज को नुकसान नहीं पहुंचा है। इसे देवी का स्‍नान माना जाता है। इसी अग्नि स्नान के कारण यहां मां का मंदिर नहीं बन पाया। ऐसी मान्‍यता है कि जो भक्‍त इस अग्नि के दर्शन करते हैं उनकी हर इच्‍छा पूर्ण होती है
यहां भक्त अपनी इच्छा पूर्ण होने पर त्रिशूल चढ़ाने आते है और साथ ही जिन लोगों के संतान नहीं होती वो दंपती यहां झूला चढ़ाने आते हैं। खासकर इस मंदिर के प्रति लोगों का विश्वास है कि लकवा से ग्रसित रोगी मां के दरबार में आकर स्वस्थ हो जाते हैं।

06/02/2022

आज लगता है भगवान के दर भी संगीत की कमी पड़ गयी जो आपको बुलाना पडा 😔

आप माँ सरस्वती का रूप थी, है, और हमेशा रहेंगी 🙏🏻
ओम् शांति 🕉🥺

मां सरस्वती स्वरूपा और हिंदुस्तान की शान दीदी लता मंगेशकर का शरीर पुरा हो गया ।। वह हम सब को छोड़कर गोलोक वासी हो गई ।।ओ...
06/02/2022

मां सरस्वती स्वरूपा और हिंदुस्तान की शान दीदी लता मंगेशकर का शरीर पुरा हो गया ।।
वह हम सब को छोड़कर गोलोक वासी हो गई ।।
ओम शांति ।।🙏🙏😭😭

17/01/2022

माँ शाकुंभरी देवी के जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं
आप सभी भक्तों पर माँ की असीम कृपा बनी रहे
जय माता दी

।। काशी विश्वनाथ ।। हर हर महादेव ।। 🇮🇳🇮🇳
27/12/2021

।। काशी विश्वनाथ ।।
हर हर महादेव ।। 🇮🇳🇮🇳

आप सभी प्यारे भक्तों को माँ के पावन नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाएं माँ शेरोवाली की अपार कृपा सब पर बनी रहे जय माता दी स...
07/10/2021

आप सभी प्यारे भक्तों को माँ के पावन नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाएं
माँ शेरोवाली की अपार कृपा सब पर बनी रहे
जय माता दी
सच्चे दरबार की जय

पवित्र ग्रंथ रामायण के सीरियल में मुख्य कलाकार रावण की भूमिका निभाने वाले श्री अरविंद त्रिवेदी जी का आज निधन हो गया भगवा...
06/10/2021

पवित्र ग्रंथ रामायण के सीरियल में मुख्य कलाकार रावण की भूमिका निभाने वाले श्री अरविंद त्रिवेदी जी का आज निधन हो गया
भगवान श्रीराम उन्हें श्री चरणों में स्थान दे
जय श्री राम

75 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं ।।जय हिंद ।। वंदेमातरम ।। 🙏🙏🙏
15/08/2021

75 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं ।।
जय हिंद ।। वंदेमातरम ।। 🙏🙏🙏

18/07/2021

आज शाम 6:00 बजे के बाद मां शाकुंभरी देवी परिसर क्षेत्र में पहाड़ों पर हो रही झमाझम बारिश के कारण पानी तेज बहाव से बह रहा है बाढ़ की परिस्थितियां बनी हुई है जब तक यह परिस्थितियां ठीक नहीं हो जाती तब तक आप शाकुंभरी क्षेत्र का रुख ना करे ।।
माँ जगत जननी जगदंबा से प्रार्थना करें कि कोई घटना ना हो सब कुछ ठीक होने पर मां जगत जननी जगदंबा के दर्शन करने को आए ।।
जय माता दी ।।

08/07/2021

गंगा को मां इसलिए भी कहते हैं क्योंकि चिलचिलाती गर्मी में वह अपने बच्चों को ठंडक प्रदान करती है
ऐसा सिर्फ एक मां ही कर सकती है
जय माँ गंगे

08/07/2021

इस सदी के आप महान संत थे और हमेशा रहेंगे।।
आपने जीवन भर तन मन धन से धर्म का प्रचार प्रसार किया ।।
मै दंडवत आपको प्रणाम करता हू और परम् पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूँ आपको अपने श्री चरणों मे स्थान दे ।।
ओम शांति ओम ।।

परम आदरणीय भक्त शिरोमणि श्री बाबा बंसी वाले अपना शरीर पुरा कर आज गोलोक वासी हो गए हैं ।।परमपिता परमेश्वर पुण्य आत्मा को ...
08/07/2021

परम आदरणीय भक्त शिरोमणि श्री बाबा बंसी वाले
अपना शरीर पुरा कर आज गोलोक वासी हो गए हैं ।।
परमपिता परमेश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे
ओम शांति ओम ।।

सच्चे दरबार की जय ।। जय माता दी ।।जयकारा शेरावाली दा , बोल सच्चे दरबार की जय ।।     🙏🙏 जय माता दी 😊😊  माँ वैष्णो देवी 🙏🙏
01/07/2021

सच्चे दरबार की जय ।। जय माता दी ।।
जयकारा शेरावाली दा , बोल सच्चे दरबार की जय ।।
🙏🙏 जय माता दी 😊😊

माँ वैष्णो देवी 🙏🙏

24/06/2021

या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः
जय माँ शाकुम्भरी देवी

Address

रामपुर मनिहारान एंव नकुड
Saharanpur

Telephone

9927355147

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when माँ शाकुम्भरी देवी जागरण मंडल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category


Other Event Planners in Saharanpur

Show All