Welcome 2 Udaipur

Welcome 2 Udaipur welcometoudaipur.com- Athiti Devo Bhavo. A Gateway to Tourism,Wedding Destination,Business opportun
(4)

मेवाड़ की मेहमाननवाजी विश्व प्रसिद्ध है। मेहमान की हर चीज, यहां तक कि उसकी हर भावना की चिंता मेवाड़वासी करते हैं, उसके किसी तकलीफ को महसूस करने से पहले ही जरूरत मुताबित व्यवस्था करने की चिंता रहती है। बस इसी भावना को लेकर हमने यह प्रयास किया शुरू किया है।

उदयपुर आने वाले हर मेहमान के लिए अपने शहर के बारे में पर्याप्त जानकारी उपलब्ध हो, यह तो इस प्रयास का उद्देश्य है ही, साथ ही उदयपुर शहरवासियों क

ो भी उनकी जरूरत के अनुसार जानकारी, मदद उपलब्ध हो सके, यह भी प्रयास किया जा रहा है। इन सभी सेवाओं के साथ शहर को यह प्लेटफॉर्म अपना ही महसूस हो, शहर को अपनी छवि इस प्लेटफॉर्म में दिखाई दे, शहरवासियों को लगे कि उनकी भावना यहां परिलक्षित हो रही है, यह प्रयास भी यहां किया जा रहा है।

विषय : होटल एसोसिएशन उदयपुर व बीसीआई टूरिज्म के माध्यम से शहर व पर्यटन हेतु एक और शानदार पहल उदयपुर, 13 नवंबर 2024 - वरि...
13/11/2024

विषय : होटल एसोसिएशन उदयपुर व बीसीआई टूरिज्म के माध्यम से शहर व पर्यटन हेतु एक और शानदार पहल

उदयपुर, 13 नवंबर 2024 - वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि होटल एसोसिएशन उदयपुर (एचएयू) व बीसीआई टूरिज़्म ने विभिन्न होटलों के साथ मिलकर नया पुल, स्वरूप सागर के क्षेत्र में सफाई पहल की शुरुआत की है। यह स्वयं वित्त पोषित पहल, जो एचएयू के उपाध्यक्ष व बीसीआई टूरिज्म के चार्टर अध्यक्ष यशवर्धन राणावत के नेतृत्व में की जा रही है, का उद्देश्य क्षेत्र को साफ और आकर्षक बनाए रखना है ताकि उदयपुर की प्राकृतिक सुंदरता और प्रतिष्ठा बरकरार रहे।

इस पहल के अंतर्गत, क्षेत्र की चौबीसों घंटे निगरानी के लिए गार्ड नियुक्त किए गए हैं, ताकि विरासत और पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण ओल्ड सिटी के प्रवेश बिंदु नया पुल स्वरूप सागर के मोड़ और कोने पर कचरा फेंकने से सभी नागरिकों को रोका जा सके। होटल एसोसिएशन और बीसीआई टूरिज़्म सदस्य आने वाले महीनों में इस प्रयास को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि क्षेत्र को स्थायी रूप से कचरा मुक्त बनाया जा सके।

एचएयू के अध्यक्ष सुदर्शन देव सिंह करोही और सचिव उषा शर्मा ने उपाध्यक्ष यशवर्धन राणावत के काम की सराहना की और इस परियोजना के प्रति उनके समर्पण को मान्यता दी। कार्यकारी सदस्य धीरेज दोशी, नरेश भादविया, गौरव कोठारी, श्रद्दा गट्टानी और कोषाध्यक्ष जॉय सुहलका ने उदयपुर के व्यापक लाभ के लिए निरंतर कार्य करने की गहरी इच्छा व्यक्त की।

इसके अलावा, बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी और बीसीआई अध्यक्ष विप्लव कुमार जैन ने राणावत के प्रयासों की सराहना की और बीसीआई पर्यटन टीम की प्रतिबद्धता को व्यक्त किया कि वे उदयपुर में पर्यटन के विकास और शहर को स्वच्छ और हरित बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

जिला कलेक्टर श्री अरविंद पोसवाल को भेजे गए एक पत्र में, एचएयू ने उल्लेख किया कि उनकी कोशिशों के बावजूद, नगर निगम के कुछ कर्मचारी अब भी क्षेत्र का उपयोग कचरा डंपिंग के रूप में कर रहे हैं। होटल एसोसिएशन व बीसीआई टूरिज़्म ने कलेक्टर से आवश्यक बदलावों के कार्यान्वयन में समर्थन का अनुरोध किया है। कलेक्टर अरविंद पोसवाल का अच्छे कार्यों में व अच्छी पहलों में नगरीकों को समर्थन रहा है ।पत्र की प्रतिलिपि संभागीय आयुक्त व नगरनिगम आयुक्त को भी भेजी गई है ।

यह पहल उदयपुर के आतिथ्य व पर्यटन उद्योग के सदस्यों की एकजुटता और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है जो निवासियों और पर्यटकों के लिए एक स्वच्छ, सुंदर शहर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 #पूछ रहा है हमसे हमारा उदयपुर ?? वेलकम टू उदयपुर गुलाब बाग के संरक्षण और पुनरुत्थान की माँग: होटल एसोसिएशन उदयपुर का कल...
09/11/2024

#पूछ रहा है हमसे हमारा उदयपुर ??
वेलकम टू उदयपुर

गुलाब बाग के संरक्षण और पुनरुत्थान की माँग: होटल एसोसिएशन उदयपुर का कलेक्टर को पत्र
उदयपुर, 08 नवंबर 2024 - पत्र संख्या HAU/2024-26/88 उदयपुर का ऐतिहासिक गुलाब बाग, जो सज्जन निवास बाग के नाम से भी जाना जाता है, अपनी ख्याति और भव्यता को पुनः प्राप्त करने की सख्त आवश्यकता महसूस कर रहा है। इस बाग की दुर्दशा और उसके संरक्षण हेतु होटल एसोसिएशन उदयपुर की ओर से जिला कलेक्टर अरविंद जी पोसवाल को एक पत्र लिखा गया है। इसमें गुलाब बाग की उपेक्षित स्थिति पर चिंता जताते हुए इसे एक बार फिर पर्यटकों और स्थानीय जनों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की माँग की गई है। इस पत्र की प्रतिलिपि नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश और संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरामानी को भी भेजी गई है।

होटल एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष सुदर्शन देव सिंह कारोही और उपाध्यक्ष यशवर्धन राणावत द्वारा प्रेषित इस पत्र में गुलाब बाग के पुनरुद्धार हेतु 10 महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं। इनमें हरियाली के विकास, पगडंडियों के सुधार, पुस्तकालय के प्रचार-प्रसार, प्राचीन बावड़ियों का संरक्षण, पक्षी उद्यान का विकास और एक पर्यटक सूचना केंद्र की स्थापना जैसी माँगें शामिल हैं। पत्र में यशवर्धन राणावत ने खासतौर पर इन सुझावों पर जोर दिया है, जो कि वर्षों से उदयपुर पर्यटन के मुद्दों पर उनके उल्लेखनीय कार्य और समर्पण का परिणाम है। उनकी इस मुहिम ने न केवल उदयपुर पर्यटन को एक नई दिशा दी है, बल्कि होटल एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष सुदर्शन देव सिंह कारोही के कार्यकाल को भी स्वर्णिम बना दिया है।

इस पत्र में गुलाब बाग में पुस्तकालय और कमल ताल को पुनर्जीवित करने, स्थानीय उद्योगपतियों की सहभागिता से बाग के छोटे हिस्सों को विकसित करने, मंदिरों व बावड़ियों का संरक्षण और पारंपरिक सामग्री व तरीक़े के उपयोग की भी अपील की गई है। होटल एसोसिएशन उदयपुर का मानना है कि इन प्रयासों से गुलाब बाग पुनः अपनी भव्यता प्राप्त कर सकेगा, जो न केवल शहर के पर्यटन को बढ़ावा देगा बल्कि आसपास के व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए भी एक नया अवसर प्रदान करेगा। सचिव ऊषा शर्मा ने बताया कि राणावत द्वारा किए गए इन ऐतिहासिक प्रयासों से उदयपुर पर्यटन को एक नयी गति मिलेगी और होटल व्यवसायियों को भी इसका बहुत फ़ायदा होगा । संपूर्ण कार्यकारिणी ने इन प्रयासों का समर्थन कर होटल एसोसिएशन उदयपुर द्वारा भविष्य में भी ऐसे कदम उठाने हेतु प्रतिबद्धता जतायी ।

Sharing my sisters Hindi poem on Pompey presented at San Francisco literary festival
08/11/2024

Sharing my sisters Hindi poem on Pompey presented at San Francisco literary festival

Poem reading at Litquake - San Francisco Literary Festival - Bauchhaar Travellers Present: Confluence of PlaceA walk through the ancient city of . Th...

04/11/2024

Welcome 2 Udaipur

31/10/2024

Our beautiful Udaipur is glowing with lights this Diwali ✨🌸
A warm welcome to you in this city, where every corner shines bright with the glow of lamps.

🌟We wish you everlasting happiness, wealth filled with ethics, respect for elders, honesty and good health. 🌟

🌼 Welcome to Udaipur 🌼

🪔🪔 Wishing you all a very Happy Diwali! 🪔🪔

If you like it, don’t forget to follow and like us on Facebook and Instagram.

उदयपुर की झीलों को बचाने के लिए जिला कलेक्टर ने संभाली कमान । बीसीआई संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि आज उदयपुर में 28...
28/10/2024

उदयपुर की झीलों को बचाने के लिए जिला कलेक्टर ने संभाली कमान ।

बीसीआई संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि आज उदयपुर में 28 अक्टूबर 2024 को उदयपुर की खूबसूरत झीलों की गंभीर समस्याओं पर ध्यान देने के लिए होटल एसोसिएशन उदयपुर उपाध्यक्ष यशवर्धन राणावत के अनुरोध पर आज दोपहर 12:15 बजे जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के ऑफिस में एक अहम बैठक व चर्चा का आयोजन हुआ। इस बैठक में पिछोला, स्वरूप सागर, रंग सागर, और फतेह सागर झीलों में बढ़ती गंदगी और सीवेज की समस्या पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधिमंडल में बीसीआई टूरिज्म के चार्टर प्रेसिडेंट एवं होटल एसोसिएशन उदयपुर के उपाध्यक्ष यशवर्धन राणावत, संयुक्त सचिव, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान कुंदन सिंह मुरोली, बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी, विश्वविजय सिंह झाड़ोल, मेवाड़ हवेली के कमलेश जैन और संयम जैन, और झील संरक्षण समिति के तेजशंकर पालीवाल प्रमुख रूप से शामिल थे।

कलेक्टर पोसवाल ने बैठक में नगर निगम की वरिष्ठ टीम को निर्देश दिया कि वे झीलों का निरीक्षण करें और जल्द से जल्द एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उनकी इस पहल से शहर में उनके प्रशासनिक कौशल और प्रतिबद्धता की सराहना हो रही है। यशवर्धन राणावत और तेजशंकर पालीवाल ने झीलों में सीवेज बहाव के स्थानों की जानकारी साझा की और इस गंभीर समस्या का शीघ्र समाधान करने के लिए कलेक्टर से ठोस कार्यवाही की मांग की।

इसके बाद, नगर निगम टीम ने एईएन दिनेश पंचोली के नेतृत्व में श्री यशवर्धन राणावत और तेजशंकर पालीवाल के साथ स्वरूप सागर के नये पुल का दौरा किया। इस दौरान टीम ने रंग सागर, कुम्हारिया तालाब और पिछोला झील क्षेत्रों का निरीक्षण किया, जो गंदगी और सीवेज से बुरी तरह प्रभावित हैं। राणावत और पालीवाल ने प्रशासन और नगर निगम को उनके हर प्रयास में निरंतर समर्थन देने का आश्वासन दिया। चर्चा के दौरान उन्होंने झीलों की सफाई और संरक्षण के लिए आवश्यक दो नई डिवीडिंग मशीनें और एक बेड स्क्रैपिंग मशीन की आवश्यकता पर जोर दिया ।

इस बैठक के परिणामस्वरूप, जिला प्रशासन और नगर निगम मिलकर उदयपुर की झीलों की स्वच्छता और संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाएंगे। उदयपुर के नागरिकों को उम्मीद है कि जल्द ही शहर की प्राकृतिक धरोहरों को संरक्षित करने की दिशा में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा।
.

*उदयपुर की प्रसिद्ध झीलें: एक पुकार जागरूकता की*उदयपुर, जिसे “झीलों की नगरी” के नाम से जाना जाता है, सदियों से अपने सुंद...
25/10/2024

*उदयपुर की प्रसिद्ध झीलें: एक पुकार जागरूकता की*

उदयपुर, जिसे “झीलों की नगरी” के नाम से जाना जाता है, सदियों से अपने सुंदर जल निकायों के कारण एक पर्यटन केंद्र रहा है। इन झीलों का न केवल ऐतिहासिक महत्व है, बल्कि उदयपुर की आत्मा और अस्तित्व इन्हीं से जुड़ा हुआ है। झीलों का निर्माण महाराणा उदय सिंह द्वारा किया गया था, जिन्होंने पिछोला झील के किनारे इस शहर की स्थापना की। कालांतर में फतेहसागर, स्वरूप सागर, रंग सागर, बड़ी और उदयसागर जैसी झीलों का निर्माण हुआ, जो शहर के जल प्रबंधन और सौंदर्य को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती रहीं। विभिन्न महाराणाओं ने अपने समय में इन झीलों में विकास कार्य कराये व बांध बनाये ।

लेकिन आज ये झीलें अपनी प्राचीन महिमा खो रही हैं। जिस जल को हम जीवनदायी मानते हैं, वह आज हमारे लिए खतरे की घंटी बन गया है। क्या हम सच में ‘जल देवता’ की उपेक्षा कर रहे हैं? 2024 में, जब भारत विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है, क्या हम उदयपुर की आत्मा, हमारी झीलों की दुर्दशा को नजरअंदाज कर रहे हैं?

पाँच तत्वों में जल का महत्व:
प्रकृति के पाँच तत्व—पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, और आकाश—हमारे अस्तित्व का मूल आधार हैं। इनमें से जल सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह जीवन का आधार है। उदयपुर की झीलें इस शहर के लिए केवल पानी का स्रोत नहीं हैं, बल्कि ये हमारी सभ्यता, संस्कृति, और समृद्धि का प्रतीक हैं। लेकिन, क्या हम इन झीलों की रक्षा करने के लिए तत्पर हैं?

झीलों की वर्तमान स्थिति:
आज उदयपुर की झीलें गंदगी, कचरे, प्लास्टिक, और अवशिष्ट से भरी पड़ी हैं। इनमें सीवेज का बहाव सीधे जाता है, जो इन झीलों के पानी को जहरीला बना रहा है। सोचिए, जिस पानी से हमारा जीवन चलता है, वह अब पीने योग्य भी नहीं रह गया है। फतेहसागर, पिछोला, स्वरूप सागर—ये सभी झीलें कभी स्वच्छ और निर्मल थीं, लेकिन आज इनका पानी प्रदूषित और संक्रमित हो चुका है। क्या हम इस संकट को नजरअंदाज कर सकते हैं?

समाज और प्रशासन की भूमिका:
आज हम एक समाज के रूप में और हमारी प्रशासनिक व्यवस्था इस संकट के प्रति उदासीन दिखाई देती है। हम अपनी झीलों की सफाई, संरक्षण और सुरक्षा के लिए क्या कर रहे हैं? क्या हम इस गंदगी और सीवेज के प्रवाह को रोकने के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं?? क्या हमारी झीलों में डाला जा रहा कचरा और अपशिष्ट हमारे पानी की गुणवत्ता को नष्ट कर रहा है, और इसके परिणामस्वरूप आने वाले समय में हमें गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।

क्या हम जाग चुके हैं?
एक सवाल है जो हमें खुद से पूछना चाहिए—क्या हम जाग चुके हैं? एक शहर के रूप में, एक नागरिक के रूप में, और एक समाज के रूप में, क्या हम अपनी झीलों को बचाने के लिए एकजुट होकर काम कर रहे हैं? या हम केवल विकास की बड़ी योजनाओं में उलझ कर अपनी विरासत को खो रहे हैं? यदि हम आज नहीं जागे, तो कल बहुत देर हो जाएगी।

पर्यटन पर प्रभाव:
उदयपुर की झीलें न केवल हमारे लिए जल का स्रोत हैं, बल्कि ये हमारे पर्यटन उद्योग की भी रीढ़ हैं। हर साल लाखों पर्यटक यहां की प्राकृतिक सुंदरता को देखने आते हैं। यदि हमारी झीलें दूषित हो जाएंगी, तो यह पर्यटन पर भारी नकारात्मक प्रभाव डालेगा। यह न केवल उदयपुर की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाएगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नुकसान पहुंचाएगा। हमें यह समझना होगा कि झीलों की दुर्दशा केवल हमारे स्वास्थ्य को ही नहीं बल्कि हमारे शहर के आर्थिक भविष्य को भी खतरे में डाल रही है।

अब वक्त है जागने का:
समय आ गया है कि हम इस मुद्दे पर ठोस कार्रवाई करें। हमें अपनी झीलों की सफाई और संरक्षण के लिए एकजुट होना होगा। सोशल मीडिया पर सक्रिय हों, जागरूकता फैलाएं और प्रशासन और नेताओं से सवाल पूछें। अगर हम सच में “पूर्व का वेनिस” कहलाना चाहते हैं, तो यह केवल कागजों पर नहीं बल्कि हकीकत में होना चाहिए। जब सभी नागरिक एकजुट होंगे, तो एक बदलाव अवश्य आएगा।

हम सभी के छोटे-छोटे प्रयास मिलकर इस संकट को टाल सकते हैं। यह समय है सोते से जागने का और अपने शहर की आत्मा को बचाने का। हमें जल की शक्ति को समझना होगा और उसे सम्मान देना होगा, क्योंकि यही हमारे अस्तित्व की कुंजी है। यदि हम आज नहीं जागे, तो कल हमारे पास पछतावे के सिवा कुछ नहीं बचेगा। तो आइए, इस महाअभियान का हिस्सा बनें और उदयपुर की झीलों को पुनः स्वच्छ और सुंदर बनाएं। हमारी डबल इंजन सरकार हमारी ज़रूर सुनेगी और हम मिलकर एक जुट होकर यह मुद्दा उठायेंगे ।

सजग हों, सक्रिय हों, और एकजुट हों—उदयपुर की झीलें आपका आह्वान कर रही हैं! आइये इस दिवाली एक नयी कहानी लिखें, ‘उदयपुर की झीलों का सर्वांगीण विकास’ ।

यशवर्धन राणावत
उपाध्यक्ष
होटल एसोसिएशन उदयपुर*

        Investment meet at Hotel  .
22/10/2024

Investment meet at Hotel .

16/10/2024

In public interest to all drivers- Get your eye test. Your safety others safety. .

12/10/2024

TSS provide customised Digitial marketing solutions with target audience.contact us. -02942431647.

Happy Navratri Nimuch Matta darshan via ropeway,.- courtesy Gourav Kanthed, Prathvi singh
06/10/2024

Happy Navratri Nimuch Matta darshan via ropeway,.- courtesy Gourav Kanthed, Prathvi singh

05/10/2024

Dancing under the stars at the vibrant Garba night at Field Club, Udaipur! 🕺✨ Celebrating tradition, culture, and community.

Tag a friend you want to dance with and let’s create unforgettable memories together!

06/09/2024

Experience the magic of Udaipur during the monsoon! 🌧️✨ The City of Lakes transforms into a lush paradise, with vibrant greenery and shimmering waters. Dive into the beauty of this cultural gem as it comes alive with the rhythm of the rains.

https://youtu.be/p2dKr-l5W08?si=f9JlTtLOKGhkd1wz
01/09/2024

https://youtu.be/p2dKr-l5W08?si=f9JlTtLOKGhkd1wz

|| पर्युषण पर्व की हार्दिक शुभकामनाऐं ॥Song : Lo Aa Gya Parv Paryushan Lyrics : Muni Sambodh kumar ji 'Medhansh' Singer : Vinit DayalMixing : Tanmay Audio

15/08/2024

Celebrating 78 years of freedom, unity, and progress. Our tricolor flies high, a symbol of our diverse yet united nation. Jai Hind!

If you love the country, write Jai Hind in the comments.

Address

Udaipur
313001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Welcome 2 Udaipur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Welcome 2 Udaipur:

Videos

Share

Nearby event planning services