25/01/2021
शादी का घर... 🏡
जी सही पढ़ा आपने.. आजकल की आपाधापी में शादियों का मतलब ही बदल गया, आजकल शादी मतलब धूम-धड़ाका शो-बाज़ी, सिर्फ़ और सिर्फ़ दिखावा रह गयी है... और इन सब में खो गयी हमारी पुरानी सभ्यताएँ, शादी के घरों की रौनक़ें, वो सबका साथ बैठ कर शादीयों का मज़ा लेना, वो घरों का सुकून, वो आँगन, वो सबका इकट्ठा होना, वो छोटी-बड़ी रस्में और उनसे जुड़ी कहानियाँ-क़िस्से और महत्व..
सब इस showbiz के बाज़ार में गुम हो गया...
उन्ही पुराने शादी के घरों की रौनक़ आप सबको लौटने आया है “मालगुडी डेज़” आपके अपने पारम्परिक शहर उज्जैन में.. और इसकी ख़ासियत है, आपका अपना शादी का घर, वही रौनक़ें वही अपनापन..!
आइए पुरानी शादियों के सुकून को दोबारा जिएँ 🙏