कहते हैं, विवाह जीवन का एक अहम पड़ाव होता है, जहां से जीवन की एक नई यात्रा शुरू होती है। प्रेम, खुशी और सामंजस्य ही इस यात्रा को और ज्यादा अदभुत बना देते हैं। ऐसे में अगर एक ऐसा हमसफर साथ हो, जो न केवल सुख और खुशी में बल्कि जीवन की विपरीत परिस्थितियों में साथ खड़ा रहे तो यात्रा कब आनंद के पलों में गुज़र जाती है पता ही नहीं चलता। निशी और केवल भी एक दूसरे के ऐसे ही हमसफर हैं, जो अब तक जीवन की हर खुशी, हर फैसले में एक दूसरे के हमसाये बने रहे।
हमें खुशी हैं कि उनके जीवन की इस नई शुरआत में हम सहायक बन पाए। ईश्वर से हमेशा यही प्रार्थना रहेगी कि इनका साथ, इनकी खुशी और आपस का ये प्रेम ताउम्र यूं ही बना रहे..❣️
Nishi and Kewal
5 March 2024
#triyuginarayanweddings
रोहित और अंजलि के मंगल स्नान की शुभ बेला पर पारम्परिक मांगल गीत।
#triyuginarayanweddings
यह क्षण वाकई मे बहुत ही अदभुत और दिव्य था... समस्त देवी देवता जहाँ मन्दिर के इस प्रागण मे विराजमान हो और अपना आशीर्वाद सदा सदा के लिये वाणी और साहिल को दे रहे हो जो इस वक्त राम जी और सीता जी की तरह ही प्रतीत हो रहे थे।
#triyuginarayanweddings #pingali_pithai #uttarakhand
विवाह संस्कार के लिए त्रियुगीनारायण आने वाले अतिथियों से यहां की पवित्रता के अनुकूल आचरण एवम उत्तराखंड में वैदिक विवाह संस्कार को प्रोत्साहित करने हेतु यहां की सरकार से एक आवश्यक अपील..🙏
कहते हैं, प्रेम की कोई सीमा नहीं होती.. न रंग, न रूप, न उम्र, न देश और न अलग-अलग संस्कृतियों का होना ही दो प्रेम करने वालों के बीच कोई दीवार बन पाती है। सच ही तो है, प्रेम का भाव इन सबसे कहीं ज्यादा ऊपर और विस्तृत नहीं होता.. मानव होने की अप्रतिम अनुभूति, जिसमें पूरी दुनिया, उसके रीति रिवाज सब बस यूं ही समाहित हो जाते हैं। कहते हैं, दुनिया में विशुद्ध प्रेम से बड़ा कोई धर्म, कोई जाति नहीं होती.. और सबसे अद्भुत होता है दो प्रेम करने वालों का आपस में मिलना.. प्राजित और रबीना का मिलना भी कुछ ऐसा ही अद्भुत तो है। केरल के प्राजिथ ने जब नेपाल की रबीना को अपने जीवन भर आई हमसफर के रूप में चुना तो लगा जैसे न सिर्फ दो अलग अलग लोग हमेशा के लिए एक हो रहे बल्कि दो अलग संस्कृतियां भी आपस में एकाकार हो रही हों..
ईश्वर से यही प्रार्थना रहेगी कि इन दोनों का साथ, इनका आपस का प्रेम हमेशा यूं ही बना रह
दैणा होया खोली का गणेशा हे
दैणा होया मोरी का नारेणा हे...
अर्थात, "हे मुख्य द्वार के ऊपरी हिस्से (खोली) में विराजमान भगवान श्री गणेश प्रसन्न हों, हमारे इस शुभ कार्य में प्रकट हों और हम पर अपनी कृपा बनाएं रखें। हे घर के ऊपरी हिस्से (मोरी-खिड़की) में विराजमान भगवान नारायण प्रसन्न हों, हमारे इस शुभ कार्य में प्रकट हों और हम पर अपनी कृपा बनाएं रखें..
उत्तराखंड के प्रत्येक मांगलिक कार्य के शुरू में गया जाने वाले इस गीत के माध्यम से एक-एक कर सभी देवी देवताओं का आवाह्न किया जाता है और उनसे उस शुभ कार्य के अच्छे से संपन्न होने की प्रार्थना की जाती है। उत्तराखंड की विशेष संस्कृति में इस मंगल गीत का अपना एक अलग ही महत्व है, जिसके बिना कोई भी शुभ कार्य अधूरा ही माना जाता है।
उत्तराखंड में रहने वाले लोग यहां की संस्कृति को समझें, उनका सम्मान करें ये एक सामान्य सी और अत्यंत ही हर्
कहते हैं, इस दुनिया में किसका किससे और कब मिलना है ये नियति ही तय करती है, पर मिलन के इस अनमोल पल को कैसे सुंदर बनाएं और ताउम्र उसी खूबसूरती से अपनी यादों में संजो सकें ये हम जरूर कर सकते हैं.. सच कहूं तो मिलन का ये पल तब और भी खास हो जाता है जब उस मिलन का साक्षी वो स्थान बन जाए जहां भगवान शिव और मां शिवा ने स्वयं को एक दूसरे के लिए अनंत काल के लिए वरा। जहां का कण-कण आज भी सहज प्रेम और पवित्रता से भरा है। जहां होना ही मन को आत्मीयता और खुशी से भर देता है। सच कहूं तो ये खुशी तब और ज्यादा बढ़ जाती है जब सुंदर मंगल गानों के बीच में फूल छिटकते हाथों के साथ छिटकते हों अपनों का प्यार और बड़ों का ढेर सारा आशीर्वाद और उन सबके मुस्कुराते चेहरे.. अरुंधती और अंकित का मिलन भी कुछ इन्हीं सुंदर क्षणों के साथ हुआ।
मां शिवा और भगवान शिव से यही प्रार्थना है कि इनकी ये सुंदर जोड़ी हमेशा यूं ही ब
हम अपने आपको सौभाग्यशाली मानते हैं कि आपके जीवन के इस सबसे अनमोल और पवित्र संस्कार में माध्यम बने। हम पूरे हिर्दय से विवाह से जुड़े सभी रस्मों को पूरा करने की कोशिश करते हैं। आप लोगों का हमारे प्रति यह स्नेह ही हमें नई ऊर्जा देता है।
आपके इस सद्भाव और अत्यंत स्नेह के लिए दिल से आभार। आप दोनों हमेशा यूं ही साथ रहें और खुश रहें।
इस से खूबसूरत और क्या होगा... हिमालय का पवित्र स्थान और यह प्रकृति।।।
हल्दी के लिए जब लड़की चौकली पर बैठती है और तब जो मांगल गीत गाए जाते हैं, वो हर किसी को भावुक कर देने वाला पल होता है। गार्गी की हल्दी की इस रस्म ने भी उनकी माता जी को ऐसे ही इस पल ने सहज ही भावुक कर दिया। यह पल सचमुच एक मां के लिए हिर्दय विदारक ही होगा, क्याेंकि अब उनकी उनकी आत्मजा पराई जो होने जा रही। शास्त्रों में, कन्या-दान सबसे श्रेष्ठ दान माना गया है। #triyuginarayanweddings
शिवा ने जैसे पाया शिव को,
आज वही पाया है तुमको..
साथ रहे जैसे वो युगों तक हरदम..
हो हमारा साथ भी जन्म-जन्म..
निश्चित ही ऐसे ही भाव रहे होंगे इस नई नवेली दुल्हन के मन में भी जब उन्होंने इस पवित्र प्रांगण को साक्षी मान अपने हमसफ़र को हमेशा के लिए पा लिया.. कहते हैं, जीवन का ये सफ़र तब और भी ज्यादा सहज हो जाता है जब हमसफ़र जीवन के हर कदम पर साथ हो, भगवान शिव और मां शिवा के जैसा.. इन दोनों पर भी हमेशा उनकी कृपा बनी रहे और इनकी जोड़ी यूं ही सजी रहे.. बस इतनी ही प्रार्थना है 🙏
Sachin And Gargi
23 February 2023
अविचल पहाड़ों से टकराकर जब इन तेज चलती हवाओं ने इन अभी-अभी ही सजाए गए लटकती वंदनवारों को स्पर्श किया तो यह भी जैसे खुशियों से झूम उठे। जैसे आने वाले खूबसूरत पल इन्हें अभी से ही रोमांचित कर रहे हों। एक तो ये ठिठुरती ठंड, ऊपर से सायं-सायं कर तेज चलती पवन.. बाहर बैठना भी दूभर हो रहा था, ठंड से जैसे उंगलियां जकड़ सी गई हों। इच्छा होती थी कि कब फुर्सत मिले और रजाई में जाकर घुस जाऊं। यह पहाड़ भी थोड़े अजीब ही हैं, दूर रहने वालों को तो इतना लुभाते हैं और जो पास है उसकी परवाह ही नहीं। एक तो यह कंपकंपाती ठंड और दूसरी इस पवन के साथ सुर से सुर मिलाकर झूमते ये वंदनवार.. जैसे एक अलग ही समां बंध गई हो.. एक तो कितनी मुश्किलों से इसे सजाया है यहां, अब डर है कहीं ये तेज़ पवन इसका रूप ही ना बदल दे.. एक तो यूं ही यहां इन पहाड़ों में न तो सजावट के पर्याप्त सामान ही मिल पाते हैं और ना सजाने वाले ही। जै
Shaylesh and Pavithra from Bangalore tied their knot at Holy Temple Tryuginarayan. We congratulate them on their wedding .Wishing you both all the love and happiness in the world.
30 March 2022
Who wanna marry like this?
जन्मजेय और विशा के विवाह की शुभ बेला पर धूलि अर्घ मांगल गीत भगवान त्रियुगीनारायण मंदिर में।।
Sweetness of Mangal geet sung During vedic wedding.
Haldi ceremony
Janmajey & visha
Gujrat
.
.
.
#triyuginarayan #vedicwedding #mangalgeet #himalayas #pingali_pithai
Our clients become our Family.
Thank You Nanda and Shiva for believing in Us and for creating so many beautiful memories with us. Thanks for wearing clothes and Jewellery of our Choice.
.
.
Book your wedding on 8395031027 /9410705014
@pingali_pithai वैदिक विवाह
स्थान- बड़ासी,देहरादून ,@pathaalthehomestay
Wedding by @pingali_pithai @triyuginarayanweddings
Book your vedic wedding with us in Uttarakhand .
Call - 9410705014
Watsapp - 8395031027
.
.
.
#vedicwedding #destinationwedding #uttarakhand