Md Afzal Alam

Md Afzal Alam Saddam Tent � House

*मेवात के नूह में कर्फ्यू लगा है तो पुलिस वाले औरतो को और लोगों को घरो में से उठा कर लेकर जा रहें हैं इस के लिए आवाज़ उठ...
13/08/2023

*मेवात के नूह में कर्फ्यू लगा है तो पुलिस वाले औरतो को और लोगों को घरो में से उठा कर लेकर जा रहें हैं इस के लिए आवाज़ उठाए, माननीय सुप्रीम कोर्ट संज्ञान में ले, महिला आयोग है या फिर नही है, मानव अधिकार आयोग कहा है, संयुक्त राष्ट्र संघ OIC आदि वैश्विक संगठन कभी मानव अधिकार की बात करेंगे या फिर नही ?*

02/08/2023
07/07/2023
26/03/2023
26/03/2023
26/03/2023
 #मांईश्वर कौन है ?कौन चलाता है यह दुनियां को ??? कहाँ है ईश्वर??तुम माँ के पेट में थे नौ महीने तक, कोई दुकान तो चलाते न...
07/09/2022

#मां
ईश्वर कौन है ?
कौन चलाता है यह दुनियां को ??? कहाँ है ईश्वर??
तुम माँ के पेट में थे नौ महीने तक, कोई दुकान तो चलाते नहीं थे,
फिर भी जिए।
हाथ—पैर भी न थे कि भोजन कर लो,
फिर भी जिए।
श्वास लेने का भी
उपाय न था,
फिर भी जिए।
नौ महीने माँ के पेट में तुम थे,
कैसे जिए?
तुम्हारी मर्जी क्या थी?
किसकी मर्जी से जिए?
फिर माँ के गर्भ से जन्म हुआ, जन्मते ही, जन्म के पहले ही माँ के स्तनों में दूध भर आया,
किसकी मर्जी से?
अभी दूध को पीनेवाला
आने ही वाला है कि
दूध तैयार है,
किसकी मर्जी से?
गर्भ से बाहर होते ही
तुमने कभी इसके पहले
साँस नहीं ली थी माँ के पेट में
तो माँ की साँस से ही
काम चलता था—
लेकिन जैसे ही तुम्हें
माँ से बाहर होने का
अवसर आया,
तत्क्षण तुमने साँस ली,
किसने सिखाया?
पहले कभी साँस ली नहीं थी,
किसी पाठशाला में गए नहीं थे,
किसने सिखाया कैसे साँस लो?
किसकी मर्जी से?
फिर कौन पचाता है तुम्हारे दूध को
जो तुम पीते हो,
और तुम्हारे भोजन को?
कौन उसे हड्डी—मांस—मज्जा में बदलता है?
किसने तुम्हें जीवन की
सारी प्रक्रियाएँ दी हैं?
कौन जब तुम थक जाते हो
तुम्हें सुला देता है?
और कौन जब तुम्हारी
नींद पूरी हो जाती है
तुम्हें उठा देता है?
कौन चलाता है इन चाँद—सूर्यों को?
कौन इन वृक्षों को हरा रखता है?
कौन खिलाता है फूल
अनंत—अनंत रंगों के
और गंधों के?
इतने विराट का आयोजन
जिस स्रोत से चल रहा है,
एक तुम्हारी छोटी—सी जिंदगी
उसके सहारे न चल सकेगी?
थोड़ा सोचो,
थोड़ा ध्यान करो।
अगर इस विराट के आयोजन को
तुम चलते हुए देख रहे हो,
कहीं तो कोई व्यवधान नहीं है,
सब सुंदर चल रहा है,
सुंदरतम चल रहा है;
ईश्वर दिखता नही बल्कि दिखाता है
ईश्वर सुनता नही बल्कि सुनने की शक्ति देता है
संसार में कोई भी वस्तु बिना बनाये नही बनती अतः संसार भी किसी ने अवश्य बनाया है
यही तो ईश्वर है।

covishield first dose
01/09/2021

covishield first dose

30/08/2021

औरांगाबाद ज़िले मे लगभग 1 कारोड़ रूपया का ठगी किया गया खबर बिहार की औरांगाबाद की है लगभग 12 लोगो ने मिल कर Bhagyalakshmi nidhi Ltd नामाक एक लोन देनी वाली सानस्था के नाम पे भोलिभाली माहिला को 3430 रूपये प्रतयेक माहिला से ठगी किया गया और बताया की सभी माहिला को खाता मे 90 हाजार रूपये डालेंगे और उसे किस्त के रुप मे वापस करना होगा औरांगाबाद ज़िले के लगभग 500 ग्रामिनो से ठगी कर के सारे finanance kermi फारार होगये प्लीस इसे इतना shere कीजिये की ये ठगी पकड़े जाये और लोगो को एसे ठगी के बारे जानकारी हो जाये ताकी लोग एसे ठगी के चक्कर मे ना पडे please Shere..........

29/08/2021

औरांगाबाद ज़िले मे लगभग 1 कारोड़ रूपया का ठगी किया गया खबर बिहार की औरांगाबाद की है लगभग 12 लोगो ने मिल कर Bhagyalakshmi nidhi Ltd नामाक एक लोन देनी वाली सानस्था के नाम पे भोलिभाली माहिला को 3430 रूपये प्रतयेक माहिला से ठगी किया गया और बताया की सभी माहिला को खाता मे 90 हाजार रूपये डालेंगे और उसे किस्त के रुप मे वापस करना होगा औरांगाबाद ज़िले के लगभग 500 ग्रामिनो से ठगी कर के सारे finanance kermi फारार होगये प्लीस इसे इतना shere कीजिये की ये ठगी पकड़े जाये और लोगो को एसे ठगी के बारे जानकारी हो जाये ताकी लोग एसे ठगी के चक्कर मे ना पडे please Shere..........

08/08/2021

Bihar k teacher

Address

Chatti Bazar
Aurangabad

Telephone

+918294870310

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Md Afzal Alam posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Md Afzal Alam:

Videos

Share