16/12/2023
सलामुन अलैकुम
गुजिश्ता बरस की तरह इस बरस भी एम0एस0ए0 टेन्ट हाऊस, बुनियाद बाग की जानिब से जनाबे सय्यदा (स0अ0) की शहादत के सिलसिले में रौजए काजमैन में मुनक्क़िद होने वाली मजालिसों की पहली मजलिस (15 दिसम्बर) के बाद शहर की अन्जुमन हाय मातमी के दरमियान कुरानदाजी के जरिये चाँदी (Silver) के अलमे मुबारक बतौर तबर्रूक दिये गये।
अन्जुमन हाया मातमी जिनके नाम क़ुरानदाज़ी में निकले हैं।
अन्जुमन काज़मिया आबदिया
अन्जुमन हुसैनिया क़दीम
अन्जुमन रिज़ाए हुसैन
अन्जुमन अतफ़ाले अब्बासिया
अन्जुमन लश्करे हुसैनी
इलतेमासे दुआ
एम0एस0ए0 टेन्ट हाऊस,
बुनियाद बाग