Universal Event

Universal Event Event Organiser Company Universal Events aim to create the first creative events that you have never seen, which make your guests happy.
(2)

Universal Event was started with the remit to plan and produce the most creative high-end weddings, corporate events, conferences & exhibitions, private parties, entertainment bookings, and much much more. It is a Varanasi-based Company but has its wings spread all over Uttar Pradesh Our Team, and we are very excited to have more than 288 Successful events and deserve congratulations. Our forte li

es in giving exceptional attention and Complete details to provide quality events well within your budget guidelines. So that there is transparency in every aspect and future relations be strong.

24/03/2024
दीपावली के इस विशेष दिन पर, मैं माँ लक्ष्मी से  प्रार्थना करता हूं कि आपके परिवार पर असीम कृपा करे और आपको अपने जीवन में...
11/11/2023

दीपावली के इस विशेष दिन पर,
मैं माँ लक्ष्मी से प्रार्थना करता हूं कि
आपके परिवार पर असीम कृपा करे
और आपको अपने जीवन में
सभी बाधाओं को दूर करने की शक्ति
और साहस प्रदान करे।
🙏🏻दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ!🙏🏻

जन्माष्टमी पर्व को भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व पूरी दुनिया में पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा...
29/08/2021

जन्माष्टमी पर्व को भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व पूरी दुनिया में पूर्ण आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। जन्माष्टमी को भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं। श्री कृष्ण युगों-युगों से हमारी आस्था के केंद्र रहे हैं। वे कभी यशोदा मैया के लाल होते हैं, तो कभी ब्रज के नटखट कान्हा।

जन्माष्टमी कब और क्यों मनाई जाती है : -

भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का दिन बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। जन्माष्टमी पर्व भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, जो रक्षाबंधन के बाद भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है।

श्री कृष्ण देवकी और वासुदेव के 8वें पुत्र थे। मथुरा नगरी का राजा कंस था, जो कि बहुत अत्याचारी था। उसके अत्याचार दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे थे। एक समय आकाशवाणी हुई कि उसकी बहन देवकी का 8वां पुत्र उसका वध करेगा। यह सुनकर कंस ने अपनी बहन देवकी को उसके पति वासुदेवसहित काल-कोठारी में डाल दिया। कंस ने देवकी के कृष्ण से पहले के 7 बच्चों को मार डाला।

जब देवकी ने श्री कृष्ण को जन्म दिया, तब भगवान विष्णु ने वासुदेव को आदेश दिया कि वे श्री कृष्ण को गोकुल में यशोदा माता और नंद बाबा के पास पहुंचा आएं, जहां वह अपने मामा कंस से सुरक्षित रह सकेगा। श्री कृष्ण का पालन-पोषण यशोदा माता और नंद बाबा की देखरेख में हुआ। बस, उनके जन्म की खुशी में तभी से प्रतिवर्ष जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है।

Happy Independence Day 2021 : आज से 75 वर्ष पूर्व 15 अगस्त 1947 भारत को आजादी मिली थी। आजादी का यह पर्व सभी भारतीयों के ...
14/08/2021

Happy Independence Day 2021 : आज से 75 वर्ष पूर्व 15 अगस्त 1947 भारत को आजादी मिली थी। आजादी का यह पर्व सभी भारतीयों के लिए बेहद खास होता है। 15 अगस्त 1947 को भारत ने अंग्रेजी हुकूमत से स्वतंत्रता प्राप्त की थी। अंग्रेजों की गुलामी से आजाद होने की इसी खुशी में हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। आइये आज संकल्प ले कि आपने वह अपने परिवार, समाज, देश को कोरोना मुक्त करने के लिए वैक्सीन लगवायेंगे और दूसरों को प्रेरित करेंगे, कोरोना से लड़ाई अभी खत्म नहीं हुइ है लड़ाई अभी जारी है वंदेमातरम, जय हिंद, जय भारत

Address

K66/76 A/Iswarganghi Part Bharat Milap Colony Varanasi
Varanasi
221001

Opening Hours

Monday 10am - 8pm
Tuesday 10am - 8pm
Wednesday 10am - 8pm
Thursday 10am - 8pm
Friday 10am - 8pm
Saturday 10am - 8pm

Telephone

+919415619767

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Universal Event posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Universal Event:

Videos

Share


Other Performance & Event Venues in Varanasi

Show All